October 29, 2025

मालवीय पुल से कूद रहे व्यक्ति को राहगिरो ने बचाया-

Spread the love

*मालवीय पुल से कूद रहे व्यक्ति को राहगिरो ने बचाया*

 

मालवीय पुल से कूद कर जान देने जा रहे व्यक्ति को राहगिरो ने बचा कर पुलिस हवाले किया बताया जाता है रविवार की दोपहर संतोष कुमार 32 वर्षीय नामक एक व्यक्ति मालवीय पुल की रेलिंग पर चढ़ कर कूदने जा ही रहा था तभी उधर से गुजर रहे राहगिरो नजर उसपर पड़ गई उसे पकड़ के निचे खींच लिया और आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया जहाँ उसने पूछताछ मे बयाया की पत्नी से विवाद होने पर पहले हाथ की नश काटी फिर वह पुल पर कूदने चला आया जिसकी सूचना आदमपुर पुलिस ने उसके बड़े भाई जितेंद्र निवासी मुगलसराय को दी वह मौके पर पहुंच उसको अपने साथ ले गया।