जिले के यमुना पार स्थित नैनी सेंट्रल जेल से एक कैदी आज फरार हो गया। वह भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 376 के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
नैनी सेंट्रल जेल के डीआईजी बी.आर. वर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया कि फरार कैदी का नाम राजू बसोर है और उसकी उम्र 40 वर्ष है। वर्ष 2007 से नैनी जेल में बंद बसोर महोबा का रहने वाला है और उसे धारा 302 एवं 376 के तहत उम्रकैद की सजा मिली थी।
उन्होंने कहा कि आज सुबह करीब 9 बजे अन्य कैदियों के साथ उसे खेत में श्रम के लिए ले जाया जा रहा था, तभी राजू बसोर मौका पाकर फरार हो गया। फरार कैदी की तलाश की जा रही है।
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-