January 1, 2026

हसनगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मामूली बात को लेकर आसपास रहने वाले युवक और युवती में बहस हो गई-

Spread the love

*उन्नाव*

 

हसनगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मामूली बात को लेकर आसपास रहने वाले युवक और युवती में बहस हो गई।

 

इस बीच युवती ने काफी भला-बुरा बोल दिया,

 

जिसे युवक बर्दाश्त नहीं कर सका और घर आकर उसने खुद को तमंचे से गोली मार ली।

*अपडेट*

 

बताया जा रहा है कि युवक सुबह गांव की है युवती के घर गया था मिलने प्रेम प्रसंग का है मामला।

 

क्षेत्राधिकारी हसनगंज राजकुमार शुक्ला व कोतवाली हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी

 

पूरा मामला जनपद उन्नाव के कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के गांव शंकरपुर का बताया जा रहा है।