आज शनिवार दिनांक 30 जुलाई 2022: varanasi
नेपाल यात्रा के बाद आज परम आदरणीय पिता तुल्य डॉ इंद्रेश कुमार जी का वाराणसी आगमन हुआ. जय भारत मंच उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा आदरणीय भाई साहब जी का वाराणसी के हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात जय भारत मंच अपने काफिले के साथ उनको उनके कार्यक्रम स्थल तक छोड़ने गए . वहां पर भाई साहब जी ने गौ माता मंदिर गौशाला का उद्घाटन किया. फिर भाई साहब जी ने बारी-बारी से बुलाकर सारे जय भारत मंच टीम के सदस्यों से उनके बारे में पूछा एवं उनको शुभकामनाएं दी, तथा जय भारत मंच उत्तर प्रदेश को उनके अच्छे कार्यों के लिए सराहा. करते हुए कल यानी 31 जुलाई 2022 को 11:00 बजे हम सब पुनः भाई साहब के समक्ष उपस्थित होंगे और उनके कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
जय हिंद, जय भारत
जय भारत मंच के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी से प्रेरित होकर मौजूद रहे श्री उपेंद्र सिंह (प्रदेश महामंत्री) श्री अभिषेक सिंह (प्रदेश मंत्री) श्री अजय मिश्रा जी (मंडल अध्यक्ष वाराणसी) श्री अवनीश सिंह (उपाध्यक्ष वाराणसी मंडल) श्री रितेश सिंह (उपाध्यक्ष वाराणसी मंडल) श्री अमित प्रजापति (जिला अध्यक्ष वाराणसी) श्री संपूर्णानंद जी (वरिष्ठ महामंत्री जिला वाराणसी) श्री शशि प्रजापति, श्री विकास सिंह, श्री आलोक कुमार, श्री विश्वजीत रंजन, श्री रजत सिंह, श्री रमन सिंह, श्री मुकेश तिवारी, श्री विराट सिंह, श्री प्रीतेश सिंह, राजकुमार सिंह श्री विशाल सिंह, श्री रमेश सिंह, श्री के के सिंह, श्री आशु पाठक, श्री आलोक पांडे, श्री अवधेश उपाध्याय, श्री आलोक सिंह, श्री उमाशंकर सिंह श्री प्रवेश पाण्डेय उर्फ भाई जी तथा अन्य कार्यकर्ता गण।













श्री ए. एम. पाण्डेय





More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ