January 29, 2026

अब तक कि कुछ खास खबरें – अजय मिश्रा

Spread the love

ब्रेकिंग, लखनऊ।

नाका थाना क्षेत्र की दुगवां पुलिस चौकी में पूछताछ के दौरान साहिल नामक युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काटी,

मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस साहिल से कर रही थी पूछताछ,

पूछताछ के दौरान युवक द्वारा खुद की गर्दन काट लेने से मचा हड़कंप,

युवक के लहूलुहान होने से फूले पुलिस के हाथ पांव,

पुलिस ने घायल साहिल को ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती,

* लखनऊ*तेजतर्रार एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा द्वारा लोक भवन विधान सभा के आसपास सभी व्यक्तियों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं एसीपी द्वारा लोक भवन विधान सभा के आसपास कई बार औचक निरीक्षण किया जाता है और इससे फोर्स पूरी तरीके सक्रिय रहती है जिससे किसी भी प्रकार की कोई चूक ना होने पाए और आने जाने में किसी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो जाम से भी उन्होंने मुक्त कराया है।*

लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को पहुंचेंगे गाजियाबाद इंदिरापुरम के शक्तिखंड में तैयार कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन ,12 दिसंबर को शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगा कार्यक्रम।

भाजपा चीफ JP नड्डा का ब्यान ममता जी हमेशा सच्चाई को छुपाने का प्रयास करती हैं। बंगाल में अराजकता पराकाष्ठा पर है। राज्य प्रशासन गिर गया है और ये सब ममता जी के आशीर्वाद से हो रहा है। बंगाल की जनता जागृत जनता है वो जवाब देना जानती है। ममता जी की ज़मीन खिसक चुकी है जिस वजह से उनको बौखलाहट है।

ब्रेकिंग कानपुर

यूपी में पत्रकारों पर नहीं रुक रहा हमला ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर हमला,पत्रकार अश्विनी निगम पर रॉड से हमला,हमले में अश्विनी निगम का फटा सिर ,गंभीर हालत में SIS हॉस्पिटल में भर्ती ,कल्यानपुर थाने के मसवानपुर का मामला.