राजस्थान रानी:
हिंदू युवा संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 28-2-2023 को हनुमान जी मंदिर प्रताप बाजार रानी में पूर्ण हुई – विजय परमार
रखी गई बैठक में जिसमें आगामी रामनवमी महोत्सव को लेकर चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया गया और कार्यकर्ताओं को रामनवमी के लिए तैयार रहने को कहा गया सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण जोश के साथ रामनवमी मनाने का संकल्प लिया! मीटिंग में हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष हंसमुख मेवाड़ा, वकील मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम,जय सिंह सिसोदिया, ललित सोनी, विक्रम सोलंकी, मुकेश गर्ग, मोहन सिंह राजपुरोहित रानीगाव, हरीश माली, नीलेश सोनी,मोहन सिंह राजपुरोहित,रमेश गहलोत, पदम सिंह राठौड़,भरत जीनगर, नगराज वैष्णव, निर्मल गर्ग ,मनोज सोलंकी, हीरालाल प्रजापति, महेश भील, किरण रांकावत, मनोहर कुमार, नरेंद्र मेवाड़ा ,इंदर मेवाड़ा, विकास भाट, अनिल अवस्थी, सुनील अरोड़ा,विक्रम अरोड़ा, दौलत सिंह,अनिल खारवाल, संजय सिंह, छगन सैन,हितेश मालवीय, सुरेश आदिवाल,मदन जी, किशोर सिंह, सुकनराज् , जगदीश खारवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
????????????????????????????????????????
More Stories
सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ- विजय परमार
रानीगांव में मगरी माताजी मां अम्बे चामुंडा माताजी का भव्य मेला संम्पन्न – विजय परमार
राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र-