October 26, 2025

सैनिक के घर पर पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर हुई डकैती-

Spread the love

लखनऊ –

 

सैनिक के घर पर पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर हुई डकैती।

 

सैनिक अरविंद तिवारी भटिंडा में था तैनात, छुट्टी पर आ रहा था घर।

 

पत्नी के हाथों और चेहरे को बांध बच्चों पर स्प्रे डालकर किया बेहोश।

 

पत्नी को पीटते हुए कमरे से बाहर बंधक बनाकर शोर मचाने पर बच्चों को जान से मारने की दी धमकी।

 

बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद बेटे ने पिता को वीडियो कॉल कर दी जानकारी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी।

 

डकैतों ने घर मे रखी 10 लाख से अधिक ज्वेलरी और नकदी को उड़ाया।

 

पीजीआई कोतवाली इलाके के सैनिक नगर की घटना।।