विशेष सूचना
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो इंडियन एक्ट 1882 अंडर रजिस्टर्ड, एक अपराध व भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन है इसका कार्य असहाय,पीड़ितों को न्याय के लिए सहयोग करना है जरूरतमंद परिवारों को राशन, भोजन, कम्बल, कपड़े,हेल्थ चेकप,दवाओं, चश्मा जैसे वस्तुओं का निःशुल्क वितरण का कार्य होता है। होली,दिवाली जैसे राष्ट्रीय पर्वोत्सव पर जरूरी वस्तुओं का वितरण कर जरूरतमंदों के घरों में खुशहाली लाने का प्रयास किया जाता हैं। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए कपड़े, कपि-किताब शिक्षा सम्बन्धित समानो का वितरण किया जाता हैं। राष्ट्रीय व समाज हित के लिए कार्य करने के लिए पूरे भारत में सदस्य बनाये जाते हैं फर्जीवाड़ा को देखते हुए सभी का नाम बेवसाइट www.cibindia.org पर रखा जाता हैं समाज व कानून विरोधी कार्य करने वाले सदस्य को तुरंत संगठन व बेवसाइट से हटा दिया जाता हैं।
जिसका नाम बेवसाइट पर है सिर्फ वही संगठन के सदस्य माने जाते हैं जीस सदस्य का नाम बेवसाइट पर नही है वह किसी भी प्रकार के संगठन के सदस्य नही माने जाते हैं और जो सदस्य समय समय पर देश , समाज, कानून व्यवस्था में अपना योगदान देता है जरूरतमंदों को सहयोग करता है सिर्फ वही संगठन के सक्रिय सदस्य माना जाता हैं संगठन में किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार का कोई अनुदान राशि प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है सिर्फ संगठन कोई ही है और वह भी संगठन के बैंक खाते में (एकाउंट) में ही लेन-देन सम्भव है पूरे देश भक्तों से निवेदन है किसी भी प्रकार का कोई भी संगठन सम्बन्धित सदस्यों का संगठन के बेवसाइट पर नाम व उनकी वर्तमान संगठन के तरफ से किये जा रहे कार्यों की प्रोफाइल देखने के बाद ही किसी भी समस्याओं का आदान-प्रदान करे। इस प्रकार की सूचना बार बार निकाला जाता हैं ।
💐सतर्क रहें – सुरक्षित रहे💐
उद्देश्य : देश सेवा सर्वो धर्म – मानव सेवा सर्वो परी
संगठन संरक्षक
पूर्व DGP डॉ0 एस. के.शुक्ला जी
संगठन मुख्य सलाहकार
पूर्व जज व वर्तमान चेयरमैन उपभोक्ता फोरम श्री ए.के. आस्थान जी
संगठन कानूनी सलाहकार
एडवोकेट ए.के.पाण्डेय जी
संगठन कानूनी सलाहकार
एडवोकेट सुरेंद्र कुमार जी ( हाई कोर्ट )
संगठन कानूनी सलाहकार
एडवोकेट राधा परिहार जी ( सुप्रीम कोर्ट )
संगठन कानूनी सलाहकार
एडवोकेट प्रवेश चौहान जी ( सुप्रीम कोर्ट )
संगठन कानूनी सलाहकार
एडवोकेट एल.एन ,अजय जायसवाल जी
संगठन सचिव
श्री अजय मिश्रा जी





More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-