September 19, 2025

सिपाही की गर्भवती पत्नी की मौत का जिम्मेदार बने देवरिया एसपी- अजय मिश्रा

Spread the love

*देवरिया ब्रेकिंग*

 

सिपाही की गर्भवती पत्नी की मौत का जिम्मेदार बने देवरिया एसपी,

 

आरक्षी मृत्युंजय यादव की पत्नी की हुई मौत,

 

छुट्टी ना मिलने के कारण उसकी पत्नी की हुई मौत,

 

नहीं करा पाया अपनी पत्नी का समुचित इलाज,

 

कब होगी ऐसे बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई,

 

24 घंटे काम करने वाले सिपाही को क्या छुट्टी नहीं मिलेगी,

 

सरकार के नियमों में जब छुट्टी देने का प्रावधान है तो क्यों नही दी गई छुट्टी,

 

एसपी देवरिया द्वारा अर्जित अवकाश प्रार्थना पत्र पर यह लिख कर अवकाश अस्वीकृत कर दिया गया कि ” काम कौन देखेगा “,

 

आरक्षी की गर्भवती पत्नी का समुचित इलाज न होने के कारण हुई मौत,

 

आखिर कब तक अधिकारियों का आदेश पुलिस परिवारों को उजाड़ता रहेगा।