September 18, 2025

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना शराबियों को पड़ा भारी,पुलिस ने चलाया अभियान

Spread the love

वाराणसी –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी आनंद कुलकर्णी द्वारा जनपद में शांति एवं अमन चैन के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछली रात तक जनपद की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे शराबियों के खिलाफ बङे पैमाने पर कार्रवाई की गई। जिसमे कोतवाली पुलिस ने मैदागिन हरतीरथ विशेश्वरगंज और गंगा किनारे तट से 17 शराबियों को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह बड़ागॉव पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर आम राहगीरों को सुरक्षा प्रदान करने के उदेश्य से चलाये गये इस अभियान के अंतर्गत बड़ागॉव पुलिस ने कल देर शाम सिसवां गांव के पास सड़क पर स्थित माडल शाप एवं चीखना की दुकान पर तथा कविरामपुर नहर पुलिया के पास देशी शराब के ठेके के आसपास सड़क पर शराब पीकर अतिक्रमण कर हुड़दंग करने वाले चौदह लोगों को धारा २९० आई पी सी के अंतर्गत चालान कर दिया है तथा आसपास के दुकानदारों को चेतावनी देते हुये हिदायत दिया है की भविष्य में यदि दोबारा ऐसा हुआ तो दुकानदारों को भी नही बख्शा जाएगा।