October 26, 2025

विधायक हत्या कांड का हत्यारोपी STF मुठभेड़ में ढेर

Spread the love

यूपी STF ने मुख़्तार अंसारी के गुर्गे को एनकाउंटर में किया ढ़ेर, विधायक हत्याकांड में था अहम आरोपी

बता दें कि राकेश पांडेय बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था। इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। पुलिस एनकाउंटर के दौरान राकेश के साथ 5 लोग और थे जो भागने में सफल हो गए। पुलिस की गोली से घायल हनुमान पांडेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद सरोजनीनगर थाने से चंद कदम दूरी कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे पर पुलिस ने आरोपी को की गाड़ी को टक्कर मारी। उस गाड़ी में राकेश के अलावा चार लोग और बैठे थे जो मौका मिलते ही वहां से फरार को गए।

एनकाउंटर में मारे गए राकेश पांडेय का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे शामिल है। मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी था। शूटर हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता है।