November 19, 2025

वाराणसी ग्रामीण पुलिस में तैनात छ उप निरीक्षक को मिला प्रमोशन बने निरिक्षक-

Spread the love

वाराणसी//

*वाराणसी ग्रामीण पुलिस में तैनात छ उप निरीक्षक को मिला प्रमोशन बने निरिक्षक*

 

ग्रामीण पुलिस में तेजतर्रार दरोगा अवधेश तिवारी वर्तमान थाना प्रभारी लोहता राजेश सिंह वर्तमान थाना प्रभारी कपसेठी राजेश त्रिपाठी व जंसा थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा समेत अन्य तीन उपनिरीक्षक का हुआ प्रमोशन एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की और ढेर सारी शुभकामनाएं दी