September 19, 2025

राष्ट्रपति श्रीमती विद्या भंडारी ने मध्य रात्रि में संसद भंग किया- अजय मिश्रा

Spread the love

नेपाल,

 

राष्ट्रपति श्रीमती विद्या भंडारी ने मध्य रात्रि में संसद भंग किया और 12 से 19 नवंबर के मध्य 275 सदस्यीय संसद के मध्यावधि चुनाव की घोषणा की है। निवर्तमान पीएम के पी शर्मा ओली कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे।

 

पिछले काफी से नेपाल में बहुमत को लेकर खींचतान चल रही है। पहले सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की अंतरकलह , फिर संसद में नेपाली कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव।

 

संसद में ओली सरकार विस्वासमत पाने में विफल रही। वही विपक्ष के नेता शेर बहादुर देउबा भी बहुमत जुटाने में विफल रहे।

कल मध्यरात्रि को नेपाल कैबिनेट ने संसद भंग करने की अनुशंसा की।