November 23, 2025

मिर्जामुराद में बाईक सवार दो बदमाशों द्वारा युवक से एक लाख लूटे-

Spread the love

*मिर्जामुराद में बाईक सवार दो बदमाशों द्वारा युवक से एक लाख लूटे*

 

मिर्जामुराद क्षेत्र के अमीनी गांव में सम्मो माता मन्दिर के समीप देर शाम लगभग 7 बजे कतवारुपुर मिर्जामुराद मार्ग पर काले रंग की बाईक सवार दो बदमाशों ने बाईक सवार सिंधोरा थाना के फत्तेपुर गांव निवासी अखिलेश उपाध्याय के बाइक में पैर से मारकर बाइक गिराने के बाद सदरी के जेब में रखा एक लाख छीनकर भाग निकले। अखिलेश मिर्जामुराद के खालिसपुर गांव निवासी मीडियाकर्मी अपने समधी उमेश उपाध्याय के घर आ रहे थे।भुक्तभोगी ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।