*मालवीय पुल से कूद रहे व्यक्ति को राहगिरो ने बचाया*
मालवीय पुल से कूद कर जान देने जा रहे व्यक्ति को राहगिरो ने बचा कर पुलिस हवाले किया बताया जाता है रविवार की दोपहर संतोष कुमार 32 वर्षीय नामक एक व्यक्ति मालवीय पुल की रेलिंग पर चढ़ कर कूदने जा ही रहा था तभी उधर से गुजर रहे राहगिरो नजर उसपर पड़ गई उसे पकड़ के निचे खींच लिया और आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया जहाँ उसने पूछताछ मे बयाया की पत्नी से विवाद होने पर पहले हाथ की नश काटी फिर वह पुल पर कूदने चला आया जिसकी सूचना आदमपुर पुलिस ने उसके बड़े भाई जितेंद्र निवासी मुगलसराय को दी वह मौके पर पहुंच उसको अपने साथ ले गया।





More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-