September 19, 2025

बाबा किनाराम की ४१९जन्मोत्सव और तीन दिवसीय मेला महोत्सव

Spread the love

चन्दौली जनपद के चहनियॉ ब्लाक के अन्तर्गत अघोर पीठ बाबा किनाराम की जन्मस्थली और तपोस्थली है वहॉ के स्थानीय लोगो से पता चला कि पुराने समय में कुंए का निर्माण कराया गया खुदाई के बाद पानी नहीं मिला बाबा ने अपने तपोबल पर कुंए में प्रवेश किए तो वे काशी नगरी गंगा में जा निकले और कुंआ गंगा जल लबालब होने गया जब कुंए को बॉधनें के लिए ईट और पत्थरों से बॉधा जाने लगा तब ईट और पत्थरों की कमी होने लगा तब बाबा बोले की उपलों से बॉध दिया जाय और बही उपले आज भी पत्थरों के देखने को मिलतें हैं।
यहॉ पर हर वर्ष की भॉति सितंबर माह के ८,९,और १०तिथि को भब्य तीन दिवसीय मेला लगता है जिसमें दूर- दराज से आये हुएे श्रधालु बाबा का आर्शीवाद, प्रसाद,ग्रहण करके लंगर में भोजन करते हैं