चन्दौली जनपद के चहनियॉ ब्लाक के अन्तर्गत अघोर पीठ बाबा किनाराम की जन्मस्थली और तपोस्थली है वहॉ के स्थानीय लोगो से पता चला कि पुराने समय में कुंए का निर्माण कराया गया खुदाई के बाद पानी नहीं मिला बाबा ने अपने तपोबल पर कुंए में प्रवेश किए तो वे काशी नगरी गंगा में जा निकले और कुंआ गंगा जल लबालब होने गया जब कुंए को बॉधनें के लिए ईट और पत्थरों से बॉधा जाने लगा तब ईट और पत्थरों की कमी होने लगा तब बाबा बोले की उपलों से बॉध दिया जाय और बही उपले आज भी पत्थरों के देखने को मिलतें हैं।
यहॉ पर हर वर्ष की भॉति सितंबर माह के ८,९,और १०तिथि को भब्य तीन दिवसीय मेला लगता है जिसमें दूर- दराज से आये हुएे श्रधालु बाबा का आर्शीवाद, प्रसाद,ग्रहण करके लंगर में भोजन करते हैं
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-