October 30, 2025

बसपा से निष्कासित दो दिग्गज नेता करेंगे सपा जॉइन- अजय मिश्रा

Spread the love

*गोंडा ब्रेकिंग_एक्सक्लुसिव*

 

बसपा से निष्कासित दो दिग्गज नेता करेंगे सपा जॉइन,

 

पूर्व विधायक रमेश गौतम व बसपा नेता मसूद खां करेंगे सपा जॉइन,

 

सपा मुख्यालय लखनऊ में 29 दिसम्बर को होगा जॉइनिंग कार्यक्रम,

 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगी जॉइनिंग,

 

बसपा से दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतविधियों के चलते किया था निष्कासित,

 

पार्टी से निकालने के बाद 100 बसपा पदाधिकारियों व सैकड़ो कार्यकताओं ने दिया था सामूहिक इस्तीफा।