October 29, 2025

फर्जी दस्तावेज पर एसडीएम सदर ने की मेहरबानी- अजय मिश्रा

Spread the love

प्रतापगढ़।

फर्जी दस्तावेज पर एसडीएम सदर ने की मेहरबानी।

बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं का बड़ा फर्जीवाड़ा।

फर्जी हस्ताक्षर और दूसरे की फ़ोटो लगाकर कर डाला इकरारनामा।

शांति देवी मानव विकास संस्थान कल्यानपुर ढिंगवस लालगंज के नाम इकरारनामा।

पल्टन बाजार के विजय कुमार मौर्या व वीरेश श्रीवास्तव पर फर्जीवाड़े का आरोप।

सदर तहसील के टेउँगा में है सिद्धांत श्रीवास्तव की जमीन।

जीने का सहारा थी जमीन रदर दर भटक रहा है पीड़ित।

कई सालों से लापता है पीड़ित सिद्धान्त का पिता।

पिता जगह दूसरे की फ़ोटो और हस्ताक्षर कर कर दिया खेल।

रोजी रोटी के लिए नाशिक में करता है काम सिद्धान्त।

पीड़ित की गैर मौजूदगी में भूमाफिया कर गए खेल।

लालगंज एसबीआई में पीड़ित के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर 20 हजार का करा लिया भुगतान।

पीड़ित ने एसपी, डीएम, सीएम को लिखा पत्र कार्यवाही की कि मांग।