October 30, 2025

प्रतापगढ़ जिले के राजस्व अभिलेखागार मे बडे पैमाने पर जारी है भ्रष्टाचार का खेल- अजय मिश्रा

Spread the love

*प्रतापगढ़ न्यूज़*

 

*प्रतापगढ़ जिले के राजस्व अभिलेखागार मे बडे पैमाने पर जारी है भ्रष्टाचार का खेल*

राजस्व अभिलेखों जिनका कस्टोडियन जिला अधिकारी प्रतापगढ़ है के अभिलेख निरीक्षण कक्ष मे विखरे अभिलेखों के टुकड़े यह प्रदर्शित करते हैं कि जनहित एवं न्याय हित में जिन अभिलेखो को सुरक्षित रखना है उसको किस प्रकार नष्ट करके पुराने कूटरचित आदेशों के पन्नो को फाड कर उन्हें बडे पैमाने पर नष्ट किया जा रहा है और फ्राड को छुपाने का कोई न कोई प्रयास अवश्य किया जा रहा है।