September 19, 2025

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया-

Spread the love

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया.

 

पूछताछ में चीनी नागरिकों ने बताया कि दोनों चीन से थाईलैंड होते हुए काठमांडू पहुँचे थे. वहां से बिहार बॉर्डर तक का सफर साइकिल से तय किया. भारत में आने के बाद कार रेंट पर लेकर नोएडा गए और अपने दोस्त कैरी के यहाँ 15 दिन रहे.