January 30, 2026

देश भर की अब तक की अहम खबरे –

Spread the love

✒️ *फिल्म निर्माता करण जौहर की पार्टी से कोरोना विस्फोट, कई बॉलीवुड हस्तियों समेत 55 लोग संक्रमित*

फिल्म निर्माता करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि करन जोहर की पार्टी में लोग ओमाइक्रोन के वेरिएंट बी5 और बी6 से संक्रमित हुए हैं जो तेजी से फैल रहा है। जानकारी के मुताबिक करन जौहर की पार्टी में शामिल होने के बाद शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खबर है कि पार्टी में शामिल करीब 50-55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया से बात कर ते हुए राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा ‘मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से बूस्टर खुराक को अनिवार्य करने पर विचार करने का अनुरोध किया है जो अभी वैकल्पिक है।’ राजेश टोपे के मुताबिक मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों सहित 6 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

 

✒️ *मथुरा कान्हा की नगरी पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किये सबसे पहले बांके बिहारी के दर्शन*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सो

आज अपने दो दिवसीय दौरे पर देर शाम वृंदावन पहुंचे। सबसे पहले वह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में कैथ लेब का सीएम ने लोकार्पण किया। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में करीब 5 करोड़ रुपए लागत से नवनिर्मित कैथ लेब का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा से सड़क मार्ग से मथुरा आना था। लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ, वह आगरा से हेलीकाप्टर से वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड पहुंचे। उन्हें पहले कैथलैब का लोकार्पण करने जाना था, लेकिन यहां विलंब होने पर मंदिर के पट बंद हो जाते। ऐसे में सीएम सीधे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करने पहुंच गए। यहां उ्न्होंने आराध्य को निहारा। उनके आने से पहले ही मंदिर जाने वाला पूरा मार्ग खाली करा लिया गया था।

 

✒️ *अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, जीरो टालरेंस का दावा कर रही भाजपा सरकार के संरक्षण में बढ़ रहा अपराध*

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी तत्व बेरोक टोक लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और मुख्यमंत्री उद्योग धंधे के लिए सुरक्षित माहौल के दावे कर रहे हैं। सभी प्रकार के अवैध धंधों में भाजपाइयों की संलिप्तता मिल रही है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में गनप्वाइंट पर ज्वेलर्स से लूट की घटना विचलित करने वाली है। थाने में इंस्पेक्टर व सिपाहियों के द्वारा महिला पुलिस कर्मी से छेड़छाड़ की घटना शर्मनाक है। जब थानों में इस तरह की हरकतें हो रही है तो बहन बेटियां न्याय के लिए कहां जाए?अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में दलित वर्ग की बहन बेटियों से लगातार बढ़ रहे नृशंस अत्याचार और अपराध पर सख्त कदम उठाए जाने के बारे में सिर्फ झूठे आश्वासन और खोखले दावे ही किए जाते हैं। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का नारा तो खूब उछाला जा रहा है पर वास्तविकता में जब बेटी अपराधियों की नजरों से नहीं बच पाएगी तो वह पढ़ने कहां जा सकती है?

 

✒️ *अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर लगाई मुहर, विधान परिषद चुनाव के अन्य प्रत्याशी भी फाइनल*

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है,समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सात जून को नामांकन कर सकते हैं। छह जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, जिसके लिए 20 जून को चुनाव होना है।समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य और सोबरन सिंह यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। शेष दो नाम तय करने में पार्टी को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी एक सीट लेने के लिए दबाव बना रही है। कुछ और नेताओं से भी पार्टी वादा कर चुकी है। ऐसे में दो सीटों के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा खींचतान हो रही है।विधान परिषद की 13 सीटें छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं। इनमें छह सीटें सपा, भाजपा और बसपा तीन-तीन और कांग्रेस की एक सीट शामिल है। एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन पत्र नौ जून तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी। नाम वापस 13 जून तक लिए जा सकते हैं।यदि आवश्यकता पड़ तो 20 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। एमएलसी की एक सीट के लिए 29 विधायकों के मतों की जरूरत है। विधायकों की संख्या के अनुसार भाजपा गठबंधन नौ और सपा गठबंधन चार सीटों पर जीत दर्ज कर लेगी।

 

✒️ *देश के इन राज्यों में होगी बारिश, जारी हुआ अलर्ट; दिल्ली में अभी सताएगी भीषण गर्मी, जानिए IMD का ताजा अनुमान*

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों का तापमान बढ़ा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों तक भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश जारी रहेगी। इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों में गरमी अपने चरम पर रहेगी। मौसम विभाग के अनुसर उत्तर-पश्चिम, मध्य और इससे सटे पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रही है। मध्य प्रदेश के नौगांव में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को छू गया, जबकि मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कम से कम सोलह शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया। दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली में मुंगेशपुर वेधशाला में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आइएमडी ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।

 

✒️ *एलन मस्क की चेतावनी- ट्विटर ने नहीं दिया फेक-स्पैम अकाउंट्स का ब्योरा तो रद्द होगी खरीद की डील*

टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी है कि अगर वह स्पैम और फेक अकाउंट्स से जुड़ा डेटा मुहैया नहीं कराता है तो वे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की खरीद के लिए हुई 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर सकते हैं। गौरतलब है कि मस्क ने अप्रैल के अंत में ट्विटर को खरीदने का एलान किया था। उन्होंने इसके लिए शेयर्स बेचकर रकम जुटाना भी शुरू कर दिया था। हालांकि, मई में उन्होंने एक ट्वीट में सौदे को स्थगित करने की बात बताई थी। इसके पीछे उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को कारण बताया है। मस्क ने कहा था कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम है। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा था कि वे अब भी सौंदे के लिए प्रतिबद्ध हैं।हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को जारी रखने में कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है। ट्विटर में पारदर्शिता की पुरजोर वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं.

 

✒️ *अलीगढ़ में 33 स्कूलों के द्वारा वेबपेज नहीं बनावाने पर दिया नोटिस*

अलीगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक ने वेबपेज नहीं बनवाने वाले स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी करना शुरू कर दिया गया। तीन दिन के अंदर वेबपेज नहीं बना तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।आज ऐसे 33 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही अन्य स्कूलों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई जारी है।मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय योजना के तहत स्कूलों की वेबसाइट का काम तेजी से चल रहा है। जिसमें 213 स्कूलों वेबपेज का काम पूरा कर लिया है। पर 380 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक शुरुआत भी नहीं की। कोई स्कूल सीएम के प्रोग्राम छूट न जाए इसलिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। लेकिन लापरवाह स्कूल प्रबंधक सीएम समेत डीआईओएस के निर्देश को हल्के में ले रहे हैं। आज जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ऐसे ही स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को करीब 33 स्कूलों को नोटिस जारी कर तीन दिन में वेबपेज बनवाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद भी वेबपेज और छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया जाता तो अगली नोटिस के बाद मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मान्यता समाप्त होने की स्थिति में स्कूल संचालक और प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होंगे.

 

✒️ *अलीगढ़ छेरत पृथ्वीराज हॉस्पिटल की पैथालॉजी सील*

अलीगढ़ छेरत स्थित पृथ्वीराज अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। आज स्वास्थ्य विभाग ने बिना लाइसेंस चल रहे पैथलॉजी को एसीएमओ डॉ. वीके सिंह ने लैब को सील कर दिया। अब लैब का लाइसेंस प्रस्तुत करने के बाद खोली जा सकेगी।पंकज चौहान निवासी इमलौंठ जवां ने डीएम को पृथ्वीराज अस्पताल की शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर 25 मई को सिटी मजिस्ट्रेट ने छेरत स्थित पृथ्वीराज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जहां पैथोलॉजी बिना लाइसेंस के संचालित मिली थी। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भी किसी गर्भवती महिला का रिकार्ड नहीं मिला था। पैथोलॉजी से रिपोर्ट बिना किसी चिकित्सक के हस्ताक्षर के जारी हो रही थी। पैथोलॉजी में चिकित्सक की तैनाती नहीं थी। लैब के लिए लाइसेंस भी नहीं मिला। बिना दस्तख्त के रिपोर्ट जारी की जा रही थी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा व डिप्टी मजिस्ट्रेट मो. जफर ने संयुक्त रूप से इसकी जांच की। रिपोर्ट डीएम और स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए पैथालॉजी को सील कर नोटिस जारी कर दिया है। तीन दिन के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

✒️ *अलीगढ़ मैरिस रोड पेट्रोल पंप वक्फ की जमीन पर बना,शासन ने बैठाई जांच*

अलीगढ़ के मैरिस रोड पेट्रोल पंप के वक्फ संपत्ति पर बने होने के मामले में शासन ने जांच बैठा दी है। शासन द्वारा डीएम से रिपोर्ट मांगी है।शासन के उपसचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने अलीगढ़ के रसलगंज निवासी साबिर बेग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मैरिस रोड पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का सुधीर फिलिंग स्टेशन के नाम से पंप संचालित है। यह वक्फ की जमीन पर बना है। शासन ने 15 दिन में डीएम व सर्वे आयुक्त से जांच रिपोर्ट तलब की है। सर्वे आयुक्त व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के अनुसार जांच के संबंध में पंप संचालक से पक्ष मांगा गया था। अब यूपी वक्फ बोर्ड से इस संबंध में जानकरी मांगी गई है।जिला अल्पंसख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि मैरिस रोड स्थित पेट्रोल पंप के संबंध में वक्फ बोर्ड से जानकारी मांगी गई है कि पंप की जमीन उनके अधिकार क्षेत्र में है या नहीं। पंप निर्माण के लिए कोई एनओसी जारी की गई है क्या।वही पंप संचालक-संजीव अग्रवाल ने बताया कि पंप का निर्माण इंडियन रोड कांग्रेस के द्वारा किया गया है। पंप वक्फ की सम्पत्ति पर नहीं है। लीजदाता व उनके भाइयों के मध्य जो बंटवारे हुए सभी के नाम सम्पत्ति नगर निगम में दर्ज है।

 

✒️ *अलीगढ़ खैर पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण करने वालों के खींचे फोटो, थमाए नोटिस*

अलीगढ़ खैर में आज पालिका कर्मियों ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की।नोटिस थमाए। फोटोग्राफी भी कराई।अधिकारियों ने कहा कि जुर्माना जमा न करने पर कार्रवाई होगी। लिपिक अखिलेश सेंगर के साथ कर्मचारियों ने अतिक्रमण करने वालों को जुर्माने के नोटिस थमाये। कहा कि दो दिन पहले ही मुनादी कराकर नाले के ऊपर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दे चुक हैं। अब कार्रवाई करेंगे। ईओ संदीप सक्सेना ने बताया कि अवैध अतिक्रमण करने वालों से जुर्माने की राशि वसूली जाएगी।

 

✒️ *अलीगढ़ निगम के मुख्य द्वार पर पानी की समस्या से परेशान मखदूमनगर के लोगों नगर निगम का द्वार किया बंद*

अलीगढ़ में पानी की समस्या को लेकर वार्ड 30 मखदूमनगर के लोगों ने आज नगर निगम में जमकर हंगामा किया। सेवाभवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। मुख्य गेट बंद कर लोगों ने जकमर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने नगर निगम का मुख्य गेट खोला।वार्ड 30 मखदूमनगर के गोला आबादी, सुपर कालोनी में पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत चल रही है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। आज पार्षद पति अकरम अल्वी के साथ दर्जनों महिलाएं नगर निगम पहुंची जहां पर जीएम जल का घेराव किया। पुख्ता आश्वासन नहीं मिलने पर महिलाओं ने नगर निगम के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और गेट बंद कर दिया। इससे कर्मचारी व अधिकारी भीतर कैद रहे। मुख्य द्वार बंद करने की सूचना पर अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। आनन फानन में अधिकारियों ने लोगों को समझाया और गेट खुलवाया।

 

✒️ *मछलियों के प्रजनन अवधि में मत्स्य आखेट पर रहेगा प्रतिबन्ध*

जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया है कि 15 जुलाई से 30 सितंबर के मध्य में नदियों, नहरों, प्राकृतिक जलाशयों, संसाधनों से फ़ाई, फिंगर्लिंग को पकड़ने नष्ट करने या बेचने और दिनांक 15 जून से 30 जुलाई तक मत्स्य प्रजनन अवधि में शिकारमाही पर प्रतिबंध है । उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नदियों में मत्स्य आखेट के लिए पट्टा या ठेका का अधिकार दिए जाने संबंधी नियम व शर्तों के अनुसार 31 अगस्त तक नदियों में मत्स्य आखेट को प्रतिबंधित किए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस अवधि में नदियों जलधाराओं में मत्स्य आखेट एवं अंगुलिकाओं के शिकार को प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

 

✒️ *उत्तर प्रदेश की टीम से पैरा में 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अलीगढ़ का नाम किया रौशन*

हैदराबाद के गाचिबोव्ली स्टेडियम में 31 मई से 5 जून तक आयोजित 44 वी राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में अलीगढ़ के कृष्णा शर्मा ने उत्तर प्रदेश की टीम से पैरा में 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अलीगढ़ का नाम रौशन किया। और इसी के साथ तुर्की में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। ये अलीगढ़ के गाँव गोविंदपुर फगोई गोंडा रोड के रहने वाले हैं इनके पिताजी सतीश चंद्र शर्मा एक किसान है । ये इनका राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है इससे पहले पंजाब में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था।

 

✒️ *अनूपशहर रोड पर शिवशक्ति पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर से बाइक सवारों ने दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर चेन लूटी, आरोपित सीसीटीवी में कैद*

अलीगढ़ में बाइक सवार लुटेरों का आतंक बढ़ गया है।आज दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कालेज डायरेक्टर की चेन लूट ली। वे अपनी चाची के साथ प्रशांत आई केयर में आए थे। कार में सामान रखते वक्त बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में लगी है,अनूपशहर रोड स्थित शिवशक्ति पैरामेडिकल कालेज के डायरेक्टर व शिवशक्ति अस्पताल के संचालक रविकांत शर्मा सोमवार दोपहर को चाची प्रमिला की आंखों की जांच कराने के लिए कार से विद्यानगर स्थित प्रशांत आई केयर सेंटर आए थे।दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रविकांत कार से पिछला दरवाजा खोलकर कुछ सामान रख रहे थे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए। चालक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक ने टोपी पहनी थी। उन्होंने बाइक को थोड़ा आगे खड़ा कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपित रविकांत के पास आए। हेलमेट पहने युवक ने चेन झपट ली,रविकांत ने विरोध करने की कोशिश की तो दूसरे युवक ने पिस्टल दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपित बाइक लेकर फरार हो गए।

 

✒️ *अलीगढ़ रेलवे और पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 32 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार*

अलीगढ़ के एक छात्र व उसके दोस्तों से रेलवे व पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 32 लाख रुपये ठगी के मामले में बन्नादेवी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपित अपने भाई के साथ नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता है। यहां तक कि फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे देता था। दो आरोपित अभी फरार हैं।मेलरोज बाईपास प्रिंस नगर कालोनी निवासी बीबीए के छात्र अमरदीप ने 22 नवंबर 2021 में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि लोधा के भरतपुर निवासी दीपांश जादौन के जरिये उनकी मुलाकात बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात के खवरा खानपुर निवासी दो भाइयों पुनीत कुमार व कपिल कुमार से हुई थी।दोनों ने रेलवे में पक्की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अमरदीप के दो दोस्त गौतमबुद्धनगर के गांव चचौला दनकौर निवासी हिमांशु नागर व गौतमबुद्धनगर के ही गांव पीपलका सूरतपुर निवासी अंकित नागर 11-11 लाख रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की।एक अप्रैल 2021 को अंकित ने 10 लाख रुपये, जबकि 25 मई 2021 को हिमांशु ने 11 लाख रुपये दे दिए। इसी दौरान आरोपितों ने अमरदीप को भी 11 लाख रुपये में पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। भरोसे में आकर अमरदीप ने 26 जुलाई 2021 को ढाई लाख रुपये कपिल के खाते में, जबकि तीन लाख 47 हजार 941 रुपये फोन पे के जरिये दे दिए। शेष चार लाख 81 हजार 941 रुपये 14 अगस्त 2021 को नकद दिए गए है.

 

✒️ *रोजगार मेला 8 जून को,6 कम्पनियों द्वारा लिया जाएगा साक्षात्कार*

सहायक निदेशक सेवायोजन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 8 जून को 10:00 से रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर में सेवायोजन, आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस मेले में 6 कंपनियों द्वारा लगभग 502 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे।उन्होंने बताया है कि रोजगार मेले में सिनर्जी कंसल्टेंट्स देहरादून, स्पेक्टम टैलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, ऑनलाइन इंटेलेक्चुअल सर्विस अलीगढ़ ,होली हरबस पंजाब के एन एस डाटा, टाइपिंग एंड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद, विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़ के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्निकल ट्रेनी, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, जिला प्रभारी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स वैलनेस एडवाइजर के पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा शुदा विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। पंजीकृत अभ्यार्थी सेवायोजन पोर्टल या ऑनलाइन आवेदन करें ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है वैसे ही पोर्टल पर पंजीकरण कराने केवल ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते हैं 8 जून को सभी आवेदनक अपने साथ पंजीकरण कार्ड समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की फोटो एवं मूल प्रति फोटो आईडी दो फोटो एवं अपना रिज्यूम लेकर अवश्य आएं।

 

✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने मारपीट के 20 साल पुराने मामले में दो लोगों को सुनाई सजा*

अलीगढ़ एससी-एसटी एक्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल ने मारपीट के 20 साल पुराने मामले में दो लोगों को दोषी करार देते हुए छह-छह माह कारावास की सजा से दंडित किया है। साथ ही आठ-आठ सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें से चार-चार सौ रुपये पीड़िता को बतौर क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए हैं,विशेष लोक अभियोजक चमन प्रकाश शर्मा ने बताया कि दादों क्षेत्र के गांव गोविंद नगर तराई निवासी चमेली देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था कि सात मार्च 2002 को मूलरूप से पंजाब के अमृतसर के तहसील तरनतारन के थाना चिवाड़ के गांव कोत निवासी जागीर सिंह, उसके बेटे सोनू, गांव गोविंद तराई के कांता सिंह व पीलीभीत के थाना माधोताड़ा के रामनगर निवासी पम्मा ने उनके पति बहादुर के साथ मारपीट की,इस मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। चार्जशीट भी दाखिल की गई। सोनू की मौत हो चुकी है। जबकि जागीर हाजिर नहीं हुआ। ऐसे में उनकी फाइल अलग कर दी गई। सोमवार को अदालत ने सत्र परीक्षण व गवाहों के आधार पर कांता व पम्मा को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

 

✒️ *पर्यावरण संरक्षण पर ऑनलाइन वेबीनार*

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर के अंतर्गत तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीकाराम कन्या महाविद्यालय में एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रेखा आर्य प्रभारी वनस्पति विज्ञान थी। प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला शर्मा जी ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रेखा आर्य ने पर्यावरण संरक्षण को भारतीय वेदों के साथ उसकी प्रासंगिकता पर बल दिया उन्होंने बताया कि पृथ्वी एक है यही इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण की थीम है हमारे पास जितने प्राकृतिक संसाधन है हम उतना ही खर्च करें, उन्होंने पंच तत्व के महत्व को समझाया ।जल ही जीवन है हमारी सभ्यता का प्रादुर्भाव भी जल से ही हुआ है, उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के विभिन्न राज्यों में होने वाले तरीकों के बारे में बताया तथा बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं का महत्व जैसे बर्तन, कपड़ा आदि के प्रयोग को बढ़ावा मिलना चाहिए। इसके लिए प्रशासन और जनता को मिलकर कार्य करना चाहिए और अंत में कहा कि पृथ्वी मां है और हम उसकी संतान हैं हम हमें उसकी सेवा करनी इस रूप मे करनी चाहिए।इस मौके पर महाविद्यालय की शिक्षिकाओं तथा 75 छात्राओं ने भाग लिया उपस्थित रही , डॉ रेखा आर्य द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए एनएसएस कोरर्डिनेटर डॉ नीता वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया कार्यक्रम का संचालन प्रियंका दीक्षित ने किया।

 

✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा उपचार के दौरान मौत*

थाना खैर क्षेत्र के गांव उटवारा सोमना रोड निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र रमेश चंद दिल्ली में फल की जगह लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था रविवार की देश रात्रि बाइक से अपने घर आ रहा था जैसे ही वह खुर्जा से पहुंचा ही था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर मारता हुआ मौके से फरार हो गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर आए वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां रास्ते में मौत हो गई जिला अस्पताल में आते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अपने पीछे 4 बेटी एक बेटा पत्नी व भाई को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

 

✒️ *विजयगढ़ क्षेत्र में घर के पास पोखर में डूबने से मासूम की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग*

विजयगढ़ थानाक्षेत्र में रविवार की देर रात एक मासू की पोखर में डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि घर से चंद कदमों की दूरी पर ही पोखर है जहां शाम को वह शौच के लिए गया था। जानकारी के अनुसार मुहीद का 3 वर्षीय इकलौता पुत्र तोहिद शाम 5 बजे अचानक लापता हो गया था। काफी देर तक स्वजनों को दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई। नगर के प्रत्येक मोहल्ले गलियों जंगलों में खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी गई, देर रात्रि तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पिता मुहीद को क्या पता था कि उनका पुत्र घर से 20 कदम दूर पोखर में ही डूब कर कालकवलित हो चुका है। काफी भीड़ उसे तलाश कर रही थी तभी 11 बजे के रात्रि के अंधेरे में ही टार्च की रोशनी से पोखर की ओर देखा गया तो उसमें बच्चे का हाथ दिखाई दिया। आनन-फानन में लोगों ने तोहिद को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पास में बच्चे ने शौंच की थी। बच्चे की मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है वह माता-पिता की इकलौता पुत्र था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर पर ही पंचनामा भर दिया, पिता मुहीद ने किसी से दुश्मनी जैसी बात से इनकार किया है।

 

✒️ *बहन ने भाई को ससुराली जनों पर लगाया नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप*

थाना देहली गेट क्षेत्र नगला मसानी निवासी ललितेश पुत्री धर्म सिंह आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे भाई की पत्नी ममता पुत्री चंद्रपाल निवासी जनपद बुलंदशहर छतारी ईशन अपने मायके चली गई थी जिसे बुलाने के लिए मेरा भाई मनीष अपने ससुराल चला गया पत्नी से कहासुनी हो हो गई और मेरे भाई को नशीला पदार्थ खिला दिया अचेत अवस्था में उसने किसी व्यक्ति के फोन से घर पर फोन किया बहन ललितेश मां भाई की ससुराल पहुंचे जहां सड़क किनारे मेरा भाई बेहोशी की अवस्था में पड़ा था उसको लेकर उसके ससुर के घर पहुंचे और पत्नी से आने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया बेहोश अवस्था में बहन अपने भाई को जिला अस्पताल मलखान सिंह उपचार के लिए लेकर आई जहां युवक का उपचार जा रही है।

 

✒️ *बेहोशी हालत में हाईवे सड़क किनारे पडी मिली किशोरी*

थाना मडराक क्षेत्र की रहने वाली किशोरी मडराक क्षेत्र हाईवे पर सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़ी मिली जिसे देखकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पीआरबी मौके पर पहुंची किशोरी को बेहोशी हालत में थाने ले आई सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिवार जन थाने पहुंच गए और पुलिस के साथ डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आए यहां से महिला चिकित्सालय भेज दिया किशोरी की मां ने बताया कि रविवार की दोपहर 3:00 बजे से घर से निकल गई थी जिसे इधर-उधर काफी तलाश किया मगर कहीं कोई पता नहीं चला रात्रि में जानकारी हुई थी पड़ोस का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है सोमवार की सुबह हाईवे सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़ी मिली।

 

✒️ *मडराक पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चार अभियुक्त किए गिरफ्तार*

थाना मडराक क्षेत्र के गांव पडावली निवासी वादी विजय कुमार पुत्र वीरपाल सिंह से कल अज्ञात बदमाश चिरौलया फाटक के पास से कैमरा लूट लूट कर फरार हो गए थे जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना मडराक पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट की घटना में वांछित अभियुक्त सोहिल पुत्र इसामुदीन निवासी लडिया बाबरी मण्डी थाना सासनी गेट , बोबी पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी रेलवे रोड भपाला थाना देहलीगेट, सिध्दान्त उर्फ तरून पुत्र निरंजन सिंह निवासी नगला मानसिंह थाना गांधीपार्क , सोनू उर्फ कृष्णा पुत्र धर्मपाल निवासी नगला मानसिंह थाना गांधीपार्क को मय लूटे गये कैमरे सहित पड़ियावली गेट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

 

✒️ *इगलास में महिला से की मारपीट*

इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि विगत 28 मई को वह अपने भाई के साथ दवा लेकर ससुराल लौटी थी। इस दौरान घर में बैठे सास, ससुर व देवर गाली गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। भाई बचाने आया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। विदित रहे कि इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से पूर्व में ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

 

✒️ *खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की शीतग्रह स्वामीयों के साथ हुई बैठक*

इगलास में डीएम के निर्देश पर सोमवार को अलीगढ़ में संचालित हो रहे शीतगृहों के स्वामियों के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक इगलास में हुई। बैठक का उद्देश्य शीतगृह स्वामियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं सपठित नियमावली 2011 के प्रावधानों से अवगत कराना था,सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड दो सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शीतगृह स्वामियों को लाइसेंस एवं पंजीकरण संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें निर्देशित किया गया कि तत्काल उक्त अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अनुज्ञप्ति पत्र प्राप्त करें। विभागीय नियमों का कड़ाई से पालन करें। शीतगृह स्वामियों की अधिनियम से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान वरिष्ठ खादय सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी भागवत सिंह व ओमवीर सिंह ने किया। शीतगृह स्वामियों ने अनुज्ञप्ति पत्र प्राप्त करने हेतु अधिकारियों को आश्वस्त किया। बैठक में शीतगृह एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज गोदानी, बल्लभ चौधरी आदि थे।

 

✒️ *इगलास पुलिस ने आरोपित पति को भेजा जेल*

इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव कारस में विवाहिता द्वारा खुदकुशी करने के मामले में आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,गांव कारस निवासी 28 वर्षीय पूनम देवी पत्नी रिंकू ने विगत 27 मई को घरेलू कलह में खुदकुशी कर ली थी। उसकी शादी नौ वर्ष पहले हुई थी। उसने अपने पीछे दो बेटों को छोड़ा था। घटना के संबंध में मृतका के भाई नितिन निवासी गांव केहरी थाना सादाबाद हाथरस ने पति, देवर व सास पर बहर का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपित फरार थे। कोतवाल ने बताया कि आरोपित पति रिंकू को मुखबिर की सूचना पर कस्बा में गौंडा मोड तिराहे से गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेजा गया है।

 

 

*ए. टी. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

*दिनांक- 06-06-2022,* *दिन: सोमवार*

 

 

✒️ *राष्‍ट्रपत‍ि ने उत्तर प्रदेश विधान मंडल के संयुक्त सदन को क‍िया संबोधित, कहा-विधानमंडल लोकतंत्र का मंदिर है और आप जनता के भाग्य विधाता*

राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िन्‍द आज उत्‍तर प्रदेश व‍िधानमंडल के दोनों सदनों की बैठक को कुछ देर में संबोध‍ित क‍िया। इस दौरान राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल, व‍िधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना, मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अख‍िलेश यादव ने भी संयुक्‍त बैठक को संबोधि‍त क‍िया। बता दें क‍ि आज शाम मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ मथुरा के दो द‍िवसीय दौरे पर रवाना होंगे। वहीं वाराणसी में वर्ष 2006 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के मामले में शनिवार को दोषी करार दिए गए आतंकी वलीउल्लाह की सजा पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में आज यानी सोमवार दोपहर दो बजे से सुनवाई होगी। राष्‍ट्रपत‍ि ने कहा क‍ि विधानमंडल लोकतंत्र का मंदिर है और आप जनता के भाग्य विधाता हैं। जनता की आपसे बहुत सारी उम्मीदें, आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं। जनप्रतिनिधियों को बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करना चाहिए। आप उनके लिए भी काम करिए जिन्होंने आप को वोट देकर यहां भेजा है और उनके लिए भी उसी निर्विकार भाव से काम करिए जिन्होंने आप को वोट नहीं दिया है।

 

✒️ *स्वच्छ भारत अभियान ने दिया गरीबों को सम्मान से जीने का मौका, बिजली, गैस और मुफ्त इलाज ने बढ़ाई गरिमा-प्रधानमंत्री मोदी*

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्रालयों के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम मोदी ने डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी की। पीएम मोदी ने कहा आजादी के लंबे संघर्ष में जिसने भी हिस्सा लिया, उसने इस आंदोलन में एक अलग आयाम को जोड़ा और उसकी ऊर्जा बढ़ाई। किसी ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया, किसी ने अस्त्र–शस्त्र का रास्ता चुना, किसी ने आस्था और आध्यात्म, तो किसी ने बौद्धिकता आजादी की अलख को जलाने में मदद की। पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं, तो प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि वो अपने-अपने स्तर पर, अपना कोई विशिष्ठ योगदान राष्ट्र के विकास में जरूर जोड़े।पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा भारत ने भी बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी, उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है। साथ ही पीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया। पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई है। कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई है

 

✒️ *रोजमर्रा की चीजें बेचने के लिए केमिस्टों को बनवाना ही होगा फूड लाइसेंस, नहीं तो होगा जुर्माना*

अलीगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक अब ड्रग लाइसेंस पर प्रोटीनेक्स, हेल्थ टानिक, च्यवनप्राश, शहद, मिल्क पाउडर, शुगर फ्री टेबलेट, ग्लूकोज व अन्य हेल्थ सप्लीमेंट और रोजमर्रा की चीजें नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए अलग से पंजीकरण या फूड लाइसेंस लेना ही होगा, अन्यथा ड्रग लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। जुर्माना भी वसूला जाएगा। खाद्य विभाग इतना गंभीर है कि नई व्यवस्था को अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है। औषधि विभाग सिर्फ दवा बिक्री का लाइसेंस देता है, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक फूड सप्लीमेंट व अन्य खाद्य वस्तुएं बेच रहे हैं। जनपद में लगभग 2500 मेडिकल स्टोर हैं। 99 प्रतिशत के पास फूड लाइसेंस नहीं है। नजर डालें तो काउंटर पर ही फूड सप्लीमेंट रखे दिख जाएंगे। विगत वर्ष ही इनकी बिक्री के लिए फूड लाइसेंस के निर्देश निर्गत किए गए थे। पूर्व में यह व्यवस्था एक अक्टूबर 2021 से लागू होनी थी, बाद में यह तिथि एक जनवरी-2022 तक बढ़ा दी गई। फिर भी, संचालकों ने फूड लाइसेंस नहीं लिए। वे अलग-अलग लाइसेंस की आड़ में उत्पीड़न व अन्य परेशानी होने का तर्क देते रहे। अफसरों के अनुसार पेय या खाद्य सामग्री बेचने के लिए लाइसेंस अथवा पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसा न करना फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया (एफएसएसएआइद) के नियमों के विपरीत है। 12 लाख तक के वार्षिक कारोबार पर पंजीकरण व इससे अधिक पर निर्धारित शुल्क जमा करके लाइसेंस लेने का प्रविधान है।

 

✒️ *ब्याज दरों में वृद्धि की अटकलों के बीच आरबीआई की बैठक शुरू, 0.40% तक हो सकता है इजाफा*

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज मुंबई में शुरू हो गई। नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच हो रही इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसी संभापनाएं जताई जा रही हैं कि इसमें रेपो दरों में 35 से 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का निर्णय लिया जा सकता है।यह बैठक आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हो रही है और वह बुधवार को विचार-विमर्श के बाद मौद्रिक नीति समिति के फैसले की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि दास पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि रेपो दर में एक और बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि उन्होंने इसमें कितने बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की जा सकती है इस फैसला बैठक के नतीजों में ही सामने आ पाएगा। लेकिन, ऐसी अटकलें हैं कि केंद्रीय बैंक कम से कम 35 आधार अंक (बीपीएस) से 40 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकता है के लिए जा सकता है।

 

✒️ *शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स लाल निशान पर बंद, निफ्टी भी फिसला*

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94 अंक फिसलकर 55,675 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 15 अंक टूटकर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सूचकांक 94 अंक की गिरावट के साथ 55,67 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी सूचकांक ने 30 अंक टूटकर 16,554 के स्तर पर खुला कारोबार शुरू किया था। वहीं बीते कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 44 अंक फिसलकर 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

✒️ *अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव को प्रशासन का नोटिस, विवादित बयान के आरोप में एफआईआर दर्ज*

अलीगढ़ में जु्म्मे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाने वाली अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय की ओर से महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉ. पूजा शकुन पांडेय को नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा मीडिया को दिया गया बयान और सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए पोस्ट से वर्ग विशेष की भावनाएं आहत हो सकती हैं। यह बयान भड़काऊ है। इसे लेकर एसीएम ने 24 घंटे में जवाब मांगा है। उचित जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ निषोधाज्ञा उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी,इसके अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यह जानकारी भी दी है कि पूजा शकुन पांडे द्वारा दिए गए विवादित बयान के दृष्टिगत थाना गांधीपार्क में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए/153बी/295ए/298/505 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 

✒️ *नूपुर शर्मा को निष्कासित करने के विरोध में भाजपा मंडल संयोजक अभिषेक सक्सैना ने दिया अपने पद से इस्तीफा*

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए जाने के विरोध में भाजपा सोशल मीडिया विभाग, गाँधीनगर मंडल संयोजक अभिषेक सक्सैना ने अपने पद इस्तीफा दे दिया।अभिषेक सक्सैना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पूर्ण रूप से बदलती जा रही है, भाजपा कार्यकर्ता निःस्वार्थ राष्ट्र और धर्म के निर्माण के लिए वर्षों से तन मन धन से बीजेपी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन भाजपा आलाकमान आए दिन हो रही निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर मौन धारण किए हुए हैं। साथ ही आज भाजपा ने अपनी ही प्रवक्ता नूपुर शर्मा को केवल इसलिए निष्कासित कर दिया क्यूंकि उन्होंने एक टीवी डिबेट में हिन्दुओं का पक्ष रखते हुए एक मौलाना को प्रमाणिक उदाहरण सहित सनातन धर्म का अपमान ना करने की नसीहत दे दी।इस सत्य से बौखलाए बहुत से आपराधिक मानसिकता के लोगों ने इस डिबेट के बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और बलात्कार करने की धमकियां देना प्रारंभ कर दी। भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा जी और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के स्थान पर वोट बैंक की राजनीति करना आवश्यक समझा और नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया। अभिषेक सक्सैना ने यह भी कहा कि हम भाजपा के साथ थे क्यूंकि भाजपा हिन्दूओं की पार्टी मानी जाती रही है लेकिन भाजपा का यह निर्णय एक दम अनुचित है, हिन्दू विरोधी है।

 

✒️ *अलीगढ़ टप्पल के स्यारौल में बीती रात्रि चोरो ने घर से ढाई लाख की नगदी व 12 तोला सोना कर दिया पार*

अलीगढ़ के टप्पल के गांव स्यारौल में बीती रात्रि चोरो ने घर से ढाई लाख की नगदी व बारह तोला सोने के आभूषण चोरी किये, घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी,पीड़ित लोकेन्द्र पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम स्यारौल थाना टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीती रात्रि रोजाना कि भांति अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने कमरों में सोये हुए थे व सुबह जागने के बाद अलमारी वाले कमरे में देखा तो उसमे सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला जिसे देखकर परिजन दंग रह गए,पीड़ित लोकेन्द्र ने बताया कि अस्त-व्यस्त सामान की जाँच पड़ताल के बाद पता चला कि चोर घर से 12 तोला सोने के आभूषण व ढाई लाख कि नगदी चुरा ले गए हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी तो सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घटना के सम्बन्ध में जाँच-पड़ताल की। पीड़ित लोकेन्द्र ने घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस को तहरीर दे दी हैं,बता दे कि ग्राम स्यारौल में पूर्व में भी कई बार चोरी हो चुकी हैं जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हो सका हैं। पीड़ित लोकेन्द्र बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर का कार्य करते हैं।