September 18, 2025

दर्दनाक हादसा कार ने खड़े ट्रक में मारा टक्कर

Spread the love

भीषड हादसा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर आमडीह हिनौता माइनर कमलकुँज ढाबा के पास खडी ट्रक मे पिछे से मारुती सुजुकी गाड़ी नम्बर up 63 w-0786 ने टक्कर मारी जिसमे श्रीनारायन पुत्र सहदेव 28 वर्ष व राकेश 32 वर्ष की मौके पर ही म्रृत्यु हो गयी दोनो ग्राम लोहरा चौकी सुकृत थाना रावट्रसगँज सोनभद्र के निवासी थे यह दुर्घटना शांय 3बजे कीहै मौके पर पहुची प्रशासन ने बाडी को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रावर्टसगंज भेज दिया mvdindia news satyanarayan singh