*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-06.09.2022*
*थाना सिन्धोरा पुलिस ने 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.09.2022 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा गरथमा पुल के पास से कालीनाथ बनवासी पुत्र स्व0 लालता बनवासी निवासी ग्राम बरबसपुर पो0 नेहिया थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी उम्र लगभग 32 वर्ष को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 180 /2022 धारा 60 Ex Act में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1- कालीनाथ बनवासी पुत्र स्व0 लालता बनवासी निवासी ग्राम बरबसपुर थाना सिन्धोरा जिला- वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*
20 लीटर अवैध कच्ची शराब
*पंजीकृत अभियोग* मु0अ0सं0 180 /2022 धारा 60 Ex Act
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 अजीत कुमार मिश्र, का0रोहित वर्मा, का0 आनन्द सिंह,का0 कुन्दन यादव थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-