October 26, 2025

जिला कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, कई वर्षों से विकास नहीं हुआ-मो0 नदीम अख्तर

Spread the love

बिहार से MVD INDIA News के लिए मो0 नदीम अख्तर की रिपोर्ट

 

 

जिला कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत जलकी ग्राम पोरला महादलित टोला वार्ड नंबर 2 पोरला चौक के मुख्य मार्ग संसारपुर एवं चलकी पंचायत को जोड़तेे हुए मुख्य मार्ग SH 98 को जोड़ कर बंगाल NH तक जाती है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है किसी की अर्थी यार जनाजा हो या फिर बारात चाहे वह किसी भी तरह के परिस्थिति हो यदि आपको घर से निकलने की आवश्यकता हो इन्हीं गंदे पानी का सामना करना पड़ता है यह सड़क लगभग 10 वर्षों से ऐसे ही जर्जर परिस्थितियों में है आवागमन करने में मजबूर होना पड़ता है जैसा कि इस तस्वीर में देख पा रहे हैं आप सब रास्ते में कई पानी का घास भी मौजूद है ऐसे में अंदाजा लगा या जसकत्ता है कि कई वर्षों से यहाँ विकास नहीं हुआ है ऐसा लग रहा है रोड नदी में तब्दील हो चुका हो स्थानीय लोगों ने यह भी बताया हमारे विधायक जो मौजूदा वक्त में मंत्री के पद में है उन्होंने आज तक हमारे क्षेत्र में अपने कदम को भी नहीं रखा हमें सिर्फ आश्वासन ही मिली है ऐसे में हम सबों की आवाज को मंत्री जी तक पहुंचाने का कोई भी सुविधा ना होने की वजह से हम सभी महादलित परिवार के लोग ऐसे ही घुट-घुट कर जीने पर मजबूर हो रहे हैं