*चोलापुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में झंडारोहण कराया गया बेटी द्वारा*
चोलापुर क्षेत्र – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर के प्रांगण में आज एक बेटी के हाथों द्वारा झंडा फहराने का कार्य किया गया। जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में कक्षा चार की छात्रा समृद्धि सिंह जयपुरिया सेठ आनंदराम तरना की छात्रा है ।आज शासन के निर्देशानुसार की सभी स्कूल की शिक्षण संस्थाओं व प्रदेश के सभी कार्यलयोंमें बेटी के द्वारा झंडारोहण का कार्य कराया जाय।इसी कड़ी में आज इस स्कूल की छात्रा समृद्धि सिंह के द्वारा झंडारोहण किया गया जब इस छात्रा से पूछा गया कि आप इस गणतंत्र दिवस पर क्या लोगों को संदेश देना चाहती हैं तब उसने बताया कि समाज में जात पात का जो नारा दिया है वह गलत है हम समाज में एक ही मानव जाति के लोग हैं जाति धर्म का भेदभाव नहीं होना चाहिए ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।जिससे हम लोग जातिगत द्वेष को छोड़कर आपस मे प्रेमभाव से रहे।और अंत मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर बी यादव ने सभी स्टाफों को इस गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य परायणता व बेटी सुरक्षा करने का संदेश दिया।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-