चोलापुर: महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाली सरकार को चोलापुर पुलिस दिखा रही है ठेंगा
चोलापुर पुलिस चौकी और थाने की लगवा रही पीड़िता से चक्कर
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा नेहिया (चितईपुर) निवासी रविंद्र नाथ पुत्र स्वर्गीय शहतीलाल उम्र लगभग 45 वर्ष जिनकी पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष दिनांक6/ 8 /2020 सुबह लगभग 9:30 बजे घर से लापता है जिसकी काफी खोजबीन पीड़िता के द्वारा करीब 2 दिनों तक अपने करीबियों रिश्तेदार वह आस-पड़ोस की गई लेकिन उसके बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला तब इसकी लिखित सूचना 8/08/2020 गोसाईपुर पुलिस चौकी को दी गई और 2 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़िता को चौकी से कोई भी सहायता नहीं मिली तब पीड़िता को 2 दिन बाद 10/8/2020 को इसकी लिखित सूचना चोलापुर थाने पर करने को कहा गया और थाने द्वारा पीड़िता को स्थानीय पुलिस चौकी गोसाईपुर एप्लीकेशन भेजने की बात कह कर चौकी पर भेज दिया गया अब पीड़िता के द्वारा थाने और चौकी का चक्कर लगाया जा रहा है लेकिन पीड़िता की ना ही थाने पर और ना ही चौकी पर कोई सुनवाई हो रही है और पीड़िता के परिवार में अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी घटना होने की भी चिंता सता रही है जिससे परिवार वाले काफी सदमे में हैं और हर तरफ न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
पीड़िता का मोबाइल नंबर=8948810177, 7275379886





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-