वाराणसी अपडेट-
*चलती बाइक से राहगीरों का मोबाईल लूटने वाले प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार.*

जनपद वाराणसी की सारनाथ थाना पुलिस ने आज चंद्रा रेलवे क्रॉसिंग के पास से लूट के मोबाइल के साथ प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।यह प्रेमी जोड़ी बबली बंटी फिल्म की तर्ज पर बाइक पर बैठकर राह चलते राहगीरों का मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। पूछताछ में युवती ने अपना नाम पूजा कुमारी निवासी कादीपुर बहरियाबाद जिला गाजीपुर बताया है। युवती आशापुर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में एएनएम की पढ़ाई करती है। आर्थिक तंगी के कारण वहनअपने प्रेमी अजीत यादव के साथ मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देती थी। आरोपी प्रेमी आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के होलापुर गांव रहने वाला है, जो मोटर मैकेनिक का काम करता है।





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-