फतेहपुर ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम प्रधान ने किया 80लाख रुपए का घोटाला
फतेहपुर जनपद मे खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भदौहॉ विकासखंड धाता फतेहपुर के ग्राम प्रधान द्वारा 80 लाख रुपए का घोटाला पाया गया
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान मिठनिया देवी पत्नी सूरज लाल राय दास वर्तमान समय में ग्राम प्रधान के पद पर है जिसमें मिठनिया देवी और सूरज लाल दोनों ही अनपढ़ हैं इन दोनों लोगों के कार्य प्रधान प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव जो कि वर्तमान समय में शिक्षक भी हैं इन तीनों ने मिलकर ग्राम सभा में विकास करने के नाम पर, जैसे गांव में बिजली की व्यवस्था ,खरंजा मार्ग ,तालाब सुंदरीकरण ,आर सीसी रोड आदि के नाम पर 80 लाख रुपए का गमन किया है शिकायत करने पर लखनऊ से आई ग्राम विकास अधिकारी की टीम ने जब ग्राम प्रधान से पूछताछ की थी कि और ग्राम सभा भदौहा में प्रधान से गांव में हुए विकास का ब्यौरा मांगा एवं वह 8000000 रुपए किन किन कार्यों में लगाया गया उसका विवरण भी मांगा जिस पर ग्राम प्रधान सूरज लाल ने सभी कार्यों को ना होने का स्पष्टीकरण दिया और ग्राम विकास अधिकारी की टीम में तीनो अभियुक्तों के खिलाफ जांच टीम बैठाई





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-