जिला कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र पंचायत सलमारी ग्राम मसनतपुर महिला के वाड न/8/9/एव 10 के मुखिय मार्ग ऐसा लग रहा है की तालाब में रोड बना हो आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती ही रहती है निर्माण ऐसा लग रहा है कभी हुआ ही ना हो जबकि यह मार्ग बारसोई सालमरी मसनदपुर महिला के बीचो बीच होते हुए SH 98 को जोड़ती है एवं SH 98 से होकर NH 31 को जोड़ती है लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है ब्रानपुर विधायक विनोद कुमार सिंह कभी भी हमारे विकास के हित में कोई भी काम आज तक नहीं किया पिछले कई सालों से लगातार हम लोगों ने उन्हें जिताया सिर्फ आश्वासन ही देते रहे जुमलेबाजी ही करते रहे विकाश आज भी यहां के लोगों ने देखा ही नहीं
मो0 मनोवर आलम
मो0 आरिफ
मो0 अबुलकासिम
अनीय ग्रामीण उपस्थित रहे 200 से अधिक आए दिन दुर्घटनाएं होती है
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक