बुलंदशहर: विधुतकर्मियों से मारपीट मामले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम की मौके पर जमा भीड़ से हुई भिड़ंत।
भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच में हुई हाथापाई, संदिग्ध परिस्तिथियों में चली गोली, एक नाबालिग को लगी गोली हाथापाई के दौरान एक दरोगा सहित एक पुलिसकर्मी भी घायल।
घटना के दौरान एक दरोगा को गोली लगने, और पुलिस टीम की राइफल छीनने की भी फैली थी अफवाह, कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने दोनों ही बातों का किया खंडन।
पुलिस ने कई लोगों को मौके से लिया हिरासत में, पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी पुलिसबल मौके पर।
दो दिन पहले आरोपियों ने विधुतकर्मियों से की थी मारपीट, आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस टीम।
बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के सराय झांझन-शेखवाड़े की घटना।





More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-