October 26, 2025

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 05-08-2022*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना गोला-* छेड़खानी व आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में अभियुक्त भीम पुत्र कल्पनाथ हरिजन निवासी तीरागांव थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 170/22 धारा 354,354क,354ख,506,306 भादवि ।

2. *थाना गगहा-* मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने के आरोप में अभियुक्त दयाशंकर राय पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ राय निवासी ग्राम अतायर थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 258/22 धारा 147,323,504,506,452,336,325,308 भादवि ।

3. *थाना गुलरिहा*- दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामेश्वर श्रीवास्तव निवासी जटेपुर कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0 225/22 धारा 376,323,506 भादवि ।

4. *थाना गुलरिहा*- अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त विन्द्रेश भारती पुत्र बाबूलाल भारती निवासी बरगदही थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0 360/22 धारा 363,366,504,506 भादवि ।

5. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 28 मुकदमों में 38 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

6. *जनपदीय पुलिस द्वारा 164 वाहनो का चालान कर 153700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*