*प्रेस विज्ञप्ति थाना गुलरिहा दिनांक 12.06.2022*
*गोरखपुर, नेपाल व आसपास के अन्य जनपदो मे गाडियों की चोरी कर उनका कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह के 03 सदस्य मय दो अदद चार पहिया व आठ अदद दो पहिया वाहनों सहित गिरफ्तार*
आज दिनांक 12.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी थाना गुलरिहा मय वरिष्ठ उ0नि0 अमित राय , उ0नि0 ज्योति नरायन तिवारी का0 दीपू, का0 आशीष , का0 अनूप सिंह, का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 महफूज आलम के साथ थाना क्षेत्र मे चोरी की गाडियों की बरामदगी, देखभाल क्षेत्र जुर्म जरायम रोकथाम व तलाश संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की तलाश के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन मे टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही थी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में ,क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा को घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था । घटना मे शामिल अभियुक्तगण 1. मो0 इमरान पुत्र कलीमुल्लाह निवासी बढईपुरवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज 2. अरविन्द पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र पाण्डेय निवासी मंसुरगंज थाना कप्तानगंज कुशीनगर 3. अफजल पुत्र अमीरुल्लाह निवासी कृष्णानगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर पुछताछ पर बताये कि साहब हम लोग नेपाल बार्डर पर निचलौल कस्बा मे पूर्वांचल बाईक कार बाजार के नाम से कार बाजार की दुकान खोले है हम लोग चोरी की गाड़ियो को खरीद कर उनका कागजात बनाकर आधे दाम पर नेपाल या यू0पी0 मे बेच देते है यह गाड़ी करीब 5-6 माह पहले राजन गुप्ता पुत्र जमुना गुप्ता नि0 भुजहना थाना सिन्दुरिया व मिथलेश मिश्रा निवासी किशुनपुर थाना ठुठीबारी लाकर बेचते है
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम व पताः-*
1. मो0 इमरान पुत्र कलीमुल्लाह निवासी बढईपुरवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2. अरविन्द पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र पाण्डेय निवासी मंसुरगंज थाना कप्तानगंज कुशीनगर
3. अफजल पुत्र अमीरुल्लाह निवासी कृष्णानगर कस्बा निचलौल थाना निचलौल जनपद महराजगंज
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-*
भटहट /निचलौल कस्बा महराजगंज थाना गुलरिहा गोरखपुर समय 10.30 बजे
*अभियुक्तों को जिस अभियोग में गिरफ्तार किया गया का विवरणः-*
मु0अ0 सं0 218/22 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471,120 बी भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर
*अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण*
1. होडा साइन काली रंग ब्लैक कलर बिना नम्बर की चेचिस नम्बर मिटा हुआ है इंजन नम्बर JE36E9432782,
2. बजाज डिस्कबर ब्लैक कलर बिना नम्बर की चेचिस नम्बर मिटा हुआ इंजन नम्बर JBUBUK39799
3. बजाज सिटी 100 ब्लैक कलर बिना नम्बर प्लेट के चेचिस नम्बर मिटा हुआ इंजन नम्बर PFYRKB08261
4. हिरो डिलक्स रजि0न0 UP53DK7532 जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW035K4G07975 इंजन नम्बर HA11ENK4G15361
5. सुपर स्पेन्डर ब्लैक कलर की जिसका रजि0न0 UP56AK4687 चेचिस नम्बर MBLJAW186LGH01083 इंजन नम्बर JA07ABLGH01658
6. हिरो ड्युट जिसका रजि0न0 UP53CP4686 चेचिस नम्बर MBLJFN022HGC12244 इंजन नम्बर JF33ACHGC11719
7. पल्सर ब्लैक कलर की बिना नम्बर की चेचिस नम्बर MD2A11CY0HRC39285 इंजन नम्बर DHYRHC75706
8. हिरो डिलक्स रजि0न0 UP53CC6225 जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11ATG9E52512 इंजन नम्बर HA11EJG9E50777
9. मारुति वैगनार जिसका रजि0न0 UP53AV3322 चेचिस नम्बर MA3EWDE1S00244092 तथा इंजन नम्बर K10BN7019399
स्कोडा जिसका रजि0न0 UP53AW0099 जिसका चेचिस नम्बर TMBFRE5J9BG017761
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद*
1. प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी थाना गुलरिहा गोरखपुर
2. निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रभारी स्वाट टीम गोरखपुर
3. वरिष्ठ उ0नि0 अमित राय , थाना गुलरिहा गोरखपुर
4. उ0नि0 ज्योति नरायन तिवारी थाना गुलरिहा गोरखपुर
5. का0 दीपू थाना गुलरिहा गोरखपुर
6. का0 आशीष थाना गुलरिहा गोरखपुर
7. का0 अनूप सिंह थाना गुलरिहा गोरखपुर
8. का0 भूपेन्द्र सिंह थाना गुलरिहा गोरखपुर
9. का0 महफूज आलम थाना गुलरिहा गोरखपुर
10. हे0का0 अरुण खरवार स्वाट टीम गोरखपुर
11. का0 दुर्गेश मिश्रा स्वाट टीम गोरखपुर
12. का0 करुणापति तिवारी स्वाट टीम गोरखपुर
13. का0 रवि चौधरी स्वाट टीम गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-