October 29, 2025

गैंगेस्टर एक्ट में वंछित अभियुक्त को अलीगंज पुलिस वा क्राइम ब्रांच ने दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडे के निर्देशन पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर कस रही शिकंजा।

 

*गैंगेस्टर एक्ट में वंछित अभियुक्त को अलीगंज पुलिस वा क्राइम ब्रांच ने दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे।*

 

आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अन्य तरह की आपराधिक गतिविधियों का रास्ता अपनाने वाले शातिर वंछित को पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दबोचा।

 

मो०अम्मार उर्फ अरबाज नामक गैंगेस्टर वंछित पिछले कई महीनों से पुलिस को चखमा देकर चल रहा था फरार।

 

*डीसीपी नार्थ शालिनी,* एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम वा क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी।