मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस समारोह 9 10 2018 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्थल रावटसगंज सोनभद्र पर मनाया गया जिसमें अनुसूचित जात अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ सोनभद्र के तत्वाधान में मान्यवर काशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया समता स्वतंत्रता बंधुत्व व भाईचारा की भावना देश के सभी के साथ हो जिला अध्यक्ष महामंत्री व संगठन के पदाधिकारियों से समाज को एकजुट करने की बात कही व भारत के संविधान व मान्यवर कांशीराम जी के कारवां को आगे बढ़ाने की बात कही गई जिस में मुख्य रूप से डा0क्रांति कुमार ,इंजीनियर सत्य प्रकाश जी, इंजीनियर सुखदेव प्रसाद जी ,ओम प्रकाश जी समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे लाल जी लेखपाल ,संतोष कुमार , राजनाथ जी व अन्य समाजसेवी तथा राजेश कुमार गौड़ ब्यूरो चीफ एमवीडी न्यूज़ सोनभद्र
मौजूद रहे
CIB संवादाता ओम प्रकाश रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-