September 19, 2025

कल हड़ताल पर रहेंगे लखनऊ हाईकोर्ट के वकील- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

कल हड़ताल पर रहेंगे लखनऊ हाईकोर्ट के वकील।

कल से हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल।

कोर्ट में virtual hearing के बजाय physical hearing शुरू करने की मांग पर अड़े।

खराब वीडियो क्वालिटी और कनेक्टिविटी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं हो पाती सही सुनवाई।

मामलों में लगातार लगाई जा रही तारीख पर तारीख।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिवक्ता नहीं हैं संतुष्ट।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुनवाई में भी वकीलों की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो पाता पालन ना ही होती केस की सुनवाई।

अवध बार एसोसिएशन ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान।।