October 30, 2025

कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर हसनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर के निर्देशन पर हसनगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

 

32 सट्टेबाज़ों पर हसनगंज पुलिस वा क्राइम टीम ने शिकंजा कस कर भेजा हवालात।

 

सट्टेबाज़ों के पास से पुलिस ने 47420 रुपए नगदी, 1441 रुपए के सिक्के, 5 बुकलेट, वा 1 कैलक्यूलेटर किया बरामद।

 

प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी नार्थ रईस अख्तर ने 20 हज़ार रुपए का इनाम देने की किया घोषणा।

 

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी प्राची सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा की पुलिस टीम , वा क्राइम टीम ने की गिरफ्तारी।