एसपी द्वारा मंत्री के पाँव सार्वजनिक छूने पर शिकायत
दो दिन पूर्व माँ कालिका धाम, अमेठी में प्रदेश के मंत्री मोती सिंह द्वारा दर्शन के लिए जाते समय एसपी अमेठी दिनेश सिंह द्वारा उनके सार्वजनिक रूप से पाँव छूने पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कड़ी आपत्ति की है.
डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी को प्रेषित अपने पत्र तथा ट्वीट में अमिताभ ने कहा कि एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने जिस प्रकार से सार्वजनिक रूप से प्रदेश के एक मंत्री के पाँव छुए, वह पुलिस कप्तान की मर्यादा के प्रतिकूल तो है ही, वह निश्चित रूप से आईपीएस सेवा नियमावली के भी विपरीत है.
अतः उन्होंने डीजीपी, यूपी से इसे संज्ञान में लेते हुए यथोचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है.
More Stories
राजधानी के प्राइमरी स्कूलों की हालत बदतर, स्कूलों में बिजली, पानी, शौचालय तक नहीं- अजय मिश्रा
बुलन्दशहर में जिला कमांडेंट थे मुकेश, फिलहाल हैं निलंबित- अजय मिश्रा
मार्ट मीटर में भार जंपिंग शिकायत मामला- अजय मिश्रा