November 19, 2025

उपाध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में हुआ नोटिस प्रकरणों की सुनवाई कैम्प-

Spread the love

*वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी*

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

*उपाध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में हुआ नोटिस प्रकरणों की सुनवाई कैम्प*

 

उपाध्यक्ष महोदया द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा आज दिनाँक 26-07-2022 को प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभागार में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्गत उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय-1973 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत नोटिस सुनवाई करते हुए मानचित्र निस्तारण एवं दाखिला हेतु समुचित निर्देश निर्माणकर्ताओं को दिया गया।

 

*आज दिनांक 26-07-2022 को नोटिस सुनवाई कैम्प” के अंतर्गत समस्त वार्डों में कुल 168 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी तथा कुल 30 प्रकरणों में ध्वस्तिकरण आदेश पारित किया गया। विभिन्न आवेदकों द्वारा कैम्प दिवस में रु. 2.65 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।*

 

कैम्प सुनवाई के दौरान वार्ड के प्रभारी अधिकारी भवन, समस्त ज़ोनल अधिकारी एवं संबन्धित कार्मिक कैम्प में उपस्थित रहे।

 

अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित नियत स्थलों पर वार्ड/जोनवार ‘‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प सप्ताह में आहूत किया जायेगा।

– प्रत्येक सोमवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ एवं नगवॉ।

– प्रत्येक मंगलवार (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, समस्त वार्ड।

– प्रत्येक बृहस्पतिवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा।

– प्रत्येक शुक्रवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन/वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय।

 

*प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।*