लखनऊ –
आज से खुलेंगे यूपी के मदरसे।
– सेकंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फ़ाज़िल की होंगी कक्षाएं।
– दो पालियों में संचालित होंगे प्रदेश के मदरसे।
– प्रथम पाली में सेकंडरी और फ़ाज़िल की कक्षाएं।
– द्वितीय पाली में सीनियर सेकंडरी और कामिल की कक्षाएं।
– 50 प्रतिशत छात्रों को मदरसे में प्रतिदिन आने की अनुमति।
– अभिभावक की लिखित सहमति से ही बुलाए जा सकेंगे मदरसे के छात्र
– मदरसों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आवश्यक।
– मदरसे के शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य।
– 6 फिट की दूरी पर बच्चों को बैठाने का इंतजाम।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-