वॉयस अगेंस्ट क्राइम एंड करप्शन (VACC) एलीट पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट के साथ अपनी तीसरी वर्षगांठ 01/02/2022 को सेलिब्रेशन किया गया है।
उत्सव के दौरान मुकेश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक के साथ पूरी पश्चिम बंगाल टीम मौजूद थी। एमडी अमजद खान (पश्चिम बंगाल इकाई के राष्ट्रीय सचिव)
.काजल रॉय (पश्चिम बंगाल की संयुक्त सचिव)
. चैना पाल (बारासात महिला पुलिस प्रकोष्ठ के आई.सी.)
. शैलेंद्र सिंह (खड़गपुर के मजदूर संघ नेता)
.सूरज शाह (छात्र नेता)
. सौविक कर (राष्ट्रीय मुक्त जन शिक्षा परिषद मिदनीपुर के सलाहकार और समन्वयक)
. सुब्रतो दत्ता (TLTSWA के अध्यक्ष)
. प्रियंका भट्टाचार्य (TLTSWA की कोषाध्यक्ष)
.लिंकन मलिक (बारासात छत्रो परिषद के अध्यक्ष)
लगभग 100 लोगों को साड़ी वितरण के साथ केक काटने की रस्म भी मनाई गई।
More Stories
अस्वच्छता से जो बीमारियां फैलती उसके लिए सरकार को दोष देना उचित नहीं!हम भी खुद स्वंम जिम्मेदार?
ज्ञानवापी पर फैसला देने वाले जज को सता रही है अपनी सुरक्षा की चिंता, जज दिवाकर ने कहा-
घंटों इंतजार करती रही दूल्हन, मगर न तो दूल्हा पहुंचा, न ही बाराती, जानें- क्या है मामला-