November 17, 2025

UPPCL के पीएफ घोटाले मामले में नया खुलासा –

Spread the love

लखनऊ

UPPCL के पीएफ घोटाले मामले में नया खुलासा

 

तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल के दस्तखत फर्जी निकले

 

निवेश का फैसला लेने वाली बोर्ड बैठक में तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल के दस्तखत फर्जी निकले

 

यूपी के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की जांच में खुलासा

 

CBI ने तीनों अफसरों के खिलाफ पूछताछ की मांगी थी अनुमति

 

तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल, आलोक कुमार और तत्कालीन एमडी अपर्णा यू के खिलाफ पूछताछ की नहीं मिली मंजूरी

 

फॉरेंसिक जांच में फर्जी दस्तखत की पुष्टि होने के बाद शासन ने नहीं दी अनुमति

 

2019 में UPPCL में 2200 करोड़ का हुआ था पीएफ घोटाला

 

ईओडब्ल्यू के बाद सीबीआई को सौंपी गई थी मामले की जांच

 

1984 बैच के IAS संजय अग्रवाल और 1988 बैच के IAS आलोक कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

 

IAS अपर्णा यू सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के पद पर तैनात हैं

 

पीएफ घोटाले में ज्यादातर धनराशि डीएचएफसीएल में जमा कराई गई थी

 

तत्कालीन एमडी एपी मिश्र, निदेशक वित्त सुधांशु त्रिवेदी और पीके गुप्ता जेल में है

 

ब्रोकरेज फर्म के एजेंट और सीए के खिलाफ भी कार्यवाही हुई थी