लखनऊ
UPPCL के पीएफ घोटाले मामले में नया खुलासा
तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल के दस्तखत फर्जी निकले
निवेश का फैसला लेने वाली बोर्ड बैठक में तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल के दस्तखत फर्जी निकले
यूपी के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की जांच में खुलासा
CBI ने तीनों अफसरों के खिलाफ पूछताछ की मांगी थी अनुमति
तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल, आलोक कुमार और तत्कालीन एमडी अपर्णा यू के खिलाफ पूछताछ की नहीं मिली मंजूरी
फॉरेंसिक जांच में फर्जी दस्तखत की पुष्टि होने के बाद शासन ने नहीं दी अनुमति
2019 में UPPCL में 2200 करोड़ का हुआ था पीएफ घोटाला
ईओडब्ल्यू के बाद सीबीआई को सौंपी गई थी मामले की जांच
1984 बैच के IAS संजय अग्रवाल और 1988 बैच के IAS आलोक कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
IAS अपर्णा यू सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के पद पर तैनात हैं
पीएफ घोटाले में ज्यादातर धनराशि डीएचएफसीएल में जमा कराई गई थी
तत्कालीन एमडी एपी मिश्र, निदेशक वित्त सुधांशु त्रिवेदी और पीके गुप्ता जेल में है
ब्रोकरेज फर्म के एजेंट और सीए के खिलाफ भी कार्यवाही हुई थी





More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-