October 10, 2024

UP में बीजेपी ने महागठबंधन को दिया बड़ा झटका

Spread the love

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को मात देने वाले सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. निषाद पार्टी ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ा है. आपको बता दें कि पिछले साल हुए गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने निषाद पार्टी से गठबंधन कर अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारा था. तब यहां से प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उम्मीदवार को करारी मात दी थी. इसी उपचुनाव के बाद यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन का फॉर्मूला निकला था. गोरखपुर से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद थे.