बड़ी खबर —-
UP के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स को छुट्टियों के लिए रिश्वत देनी पड़ती है,
इस घोटाले का खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग ने किया है,
विभाग ने IVRS Call के ज़रिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 12733 टीचर्स से बात की, उनका फ़ीडबैक लिया,
टीचर्स से अवकाश के बदले विभागीय अधिकारियों द्वारा शोषण की बात पूछी गई,
1548 टीचर्स ने स्पष्ट तौर पर शोषण की बात कही और बताया कि बिना रिश्वत दिए छुट्टी नहीं मिलती,
मेडिकल लिव हो या बच्चों की देखभाल के लिए अवकाश, सभी के घूस के रेट फिक्स हैं,
जो घूस नहीं देते उनके अवकाश प्रार्थना पत्र लंबित रखे जाते हैं,
ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बिना रिश्वत के प्रार्थना पत्र देखते भी नहीं है,
नए टीचर्स को अपनी शादी की छुट्टी के लिए दोगुना रिश्वत देनी होती है,
आम अवकाश का रेट प्रतिदिन के हिसाब से 500 से 1000 है तो शादी के लिए प्रतिदिन 2000 के हिसाब से खण्ड शिक्षा अधिकारी को देने होते हैं,
बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश के लिए IVRS के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है,
लेकिन टीचर्स अवकाश के लिए online आवेदन नहीं करते हैं, इस डर से, क्योंकि online आवेदन करते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी को पता चल जाएगा कि किस टीचर ने कितने दिन का अवकाश मांगा है,
ये खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग के अपने सर्वे में हुआ है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-