April 17, 2024

U P बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से चालु होगी

Spread the love

वाराणसी : सयुंक्त शिक्षा निदेशक ( जेडी ) अजय कुमार द्विवेदी ने MVD INDIA NEWS को बताया कि यूपी बोर्ड सात फरवरी ( वर्ष 2019 ) से होने वाली हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कटिबद्ध है । नकल माफियाओं का नेटवर्क तोड़ने के लिए केंद्रों का निर्धारण सीधे मुख्यालय से आँनलाइन किया जा रहा है । यही नहीं इस वर्ष वाँयस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी । ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी नकल के भरोसे परीक्षा पास होने की मंशा पाल रखा है तो इसका मंसूबा फेल होगा । उन्होंने यह भी बताया कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की मंशा से ही इस वर्ष शैक्षिक कैलैंडर के अनुसार सभी विद्यालयों को पढ़ाने व हरहाल में दिसंबर तक कोर्स पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है । यही नहीं पढ़ने में कमजोर विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें अतिरिक्त समय देने का निर्देश दिया गया है । विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन पर शासन की भी नजर बनी रहे इसके लिए शासन ने राज्य स्तर पर एक टीम भी गठित किया है । यह टीम वाराणसी के विद्यालयों में औचकनिरिक्षण करेगी । राजकीय व अशासकीय विद्यालयों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के रिक्त पदों को देखते हुए पूल शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । इसके लिए डिमांड के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किया
गया है ।