*RBI ने एक खास वॉलेट को लेकर किया एलर्ट, क्या आप भी करते हैं इस्तेमाल*
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि गुरुग्राम में पंजीकृत ‘एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड’ अपनी कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड’ के जरिये प्रीपेड भुगतान माध्यम (वॉलेट) के रूप में काम कर रही है, जबकि उसके पास इसके लिए आवश्यक मंजूरी नहीं है। केंद्रीय बैंक ने आम जनता को अनधिकृत इकाइयों के प्रीपेड वॉलेट से सतर्क किया है। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कहा कि यदि कोई व्यक्ति एसराइड टेक प्राइवेट लि.के साथ किसी तरह का लेनदेन करता है, तो यह उसका अपना जोखिम होगा।
रिजर्व बैंक ने कहा कि एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड अपनी कार पूलिंग *ऐप ‘एसराइड’* *sRide* के जरिये प्रीपेड वॉलेट का परिचालन कर रही है। उसके पास इसके लिए भुगतान एवं समाधान प्रणाली कानून, 2007 के तहत रिजर्व बैंक से आवश्यक मंजूरी नहीं है।
आरबीआई ने लोगों से इस तरह के किसी भी अनाधिकृत वॉलेट से लेन-देन नहीं करने और अत्यधिक सावधानी बरतने का अपील किया है। आरबीआई ने कहा कि लोगों को किसी भी वॉलेट के इस्तेमाल के पहले अपने स्तर पर संतुष्ट होना चाहिए कि जिस एप्लिकेशन का इस्तेमाल वह करने जा रहा है कि उसे मंजूरी मिली है या नहीं। आरबीआई ने कहा कि अधिकृत भुगतान प्रणाली प्रदाताओं और अधिकृत भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों की सूची आरबीआई की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाती है। जिसकी मंजूरी नहीं है उससे लेनदेन बिल्कुल न करें।
More Stories
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा रखी गयी बैठक हुई संम्पन्न – विजय परमार
एक और एयरलाइन दिवालिया हुई-
मुम्बई जूना पुणे मुम्बई हाइवे पर बस गिरी खाई में हुआ बड़ा हादसा – विजय परमार