*प्रेस नोट 112 गोरखपुर दिनांक 19.09.2022*
*PRV द्वारा पकड़ा गया बाइक चोर ,थाने को किया गया सुपुर्द*
पीआरवी 0315 को दिनांक 18/09/2022 को समय 15:45 बजे इवेण्ट 6759 पर थाना तिवारीपुर अंतर्गत गुर्गाबाडी चौकी के पास से कॉलर ने बाइक चोरी की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी की तो उसने बताया कि वह अपनी बाइक यूपी 53 बीआर 6971 से अधियारीबाग आया था जहां से उसकी बाइक चोरी हो गयी । पीआरवी ने तत्काल बाइक की जानकारी लेकर आासपास के क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की तो कुछ देर बाद एक व्यक्ति उक्त बाइक के साथ आता हुआ दिखा जिसे पीआरवी द्वारा पकड़ लिया गया । पीआरवी ने तत्काल पकड़े गये व्यक्ति को बाइक व कॉलर के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया ।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-