*J&K पुलिस पदक पर से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाकर लगेगा राष्ट्रीय चिन्ह*
जम्मू कश्मीर पुलिस पदकों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया. वीरता और सेवा के लिए दिए जाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस पदकों पर लगे शेख अब्दुल्ला के चित्र को हटाकर अब राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न लगाया जाएगा. शेख अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री थे. पदकों पर अशोक स्तंभ के चिह्न लगाने के संबंध में गृह विभाग से आदेश जारी किए गए.
इससे पहले सरकार ने ‘शेर ए कश्मीर पुलिस पदक’ का नाम बदलकर जम्मू कश्मीर पुलिस पदक कर दिया था. साथ ही शेर-ए-कश्मीर मेडल फॉर मेरिटॉरियस सर्विस का नाम बदलकर जम्मू ऐंड कश्मीर पुलिस मेडल फॉर मेरिटॉरियस सर्विस कर दिया गया. इस फैसले को सूबे की सियासत से भी देखकर जोड़ा जा रहा है.
More Stories
अमरनाथ यात्रा से लौट रहे 50 वर्षीय तीर्थयात्री को सेना के जवानों ने आज सुरक्षित निकाला-
बम-बम भोले के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुई अमरनाथ यात्रा, 2 साल से कोरोना के चलते थी बंद-
डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया-