November 17, 2025

Google रिकॉर्ड करता है आपकी बातें!

Spread the love

*Google रिकॉर्ड करता है आपकी बातें! जानें कैसे उसे कर सकते हैं डिलीट*

नई दिल्ली: आप भी अपने स्मार्टफोन (Smartphone), लैपटॉप आदि पर गूगल सर्च (Google Search) के लिए वॉयस या फिर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन शायद इस बात से अब तक अनजान होंगे कि गूगल असिस्टेंट को आप जो वॉयस कमांड देते हैं, गूगल द्वारा उसे रिकॉर्ड किया जाता है और यह गूगल के सर्वर (Google Server) पर सेव होता है. हालांकि यह रिकॉर्डिंग (Recording) बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए किया जाता है, लेकिन आपको लगता है कि अभी वॉयस रिकॉर्डिंग (Voice Recording) का गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो आप इसे डिलीट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इसे डिलीट किया जा सकता है।

गूगल वॉयस रिकॉर्डिंग को ऐसे करें डिलीट
– इसके लिए आपको सबसे पहले ब्राउजर पर http://myactivities.google.com को ओपन करना होगा. इसके बाद इसे जीमेल या गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लें.
– एक बार जब आप यहां पर लॉग-इन कर लेते हैं, तो फिर फिल्टर बॉय डेट ऐंड प्रोडक्ट पर क्लिक करें, इसके बाद वॉयस ऐंड ऑडियो को सलेक्ट कर लें, फिर अप्लाई बटन पर क्लिक करें.
– अब यहां पर आपको वॉयस सर्च की लिस्ट दिखेगी, जिसे अब तक आपने वॉयस से जरिए गूगल पर सर्च किया था.
– आप चाहें, तो इसे सुन भी सकते हैं या फिर एक-एक कर उसे डिलीट भी कर सकते हैं.

– इसके अलावा, साइड मैन्यू में आपको डिलीट एक्टिविटी बाय का बटन मिलेगा, इस पर क्किल करें.
– यहां पर आप टाइम के हिसाब से उन एक्टिविटीज को सलेक्ट कर सकते हैं, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
इस तरह आप यहां पर उन वॉयस रिकॉर्डिंग को सुन और डिलीट कर पाएंगे, जो गूगल असिस्टेंट या फिर वॉयस सर्च के दौरान रिकॉर्ड की गई थी.