*लखनऊ:-*
*CP DK ठाकुर की कमिश्नरेट पुलिस का बेहतरीन व सराहनीय कार्य*
*थाना प्रभारी कैसरबाग आनंद शुक्ला ने कन्या विवाह योजना के नाम पर सरकारी धन दिलाने का झांसा देकर लड़कियों का अपहरण करने वाले सक्रिय सदस्य गिरोह के अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
अपराधी अखिलेश गौतम ने बताया था कि सरकार ने कन्या विवाह योजना के नाम से चलाई है स्कीम, जिसके तहत 10 साल से 20 की लड़कियों को विवाह हेतु 2 लाख रुपये किये जायेंगे प्रदान, यदि कोई लड़की हो तो 02 लाख रुपया दिलवाता हूँ, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम की ली गई मदद और गिरफ्तार हुआ शातिर जालसाज अखिलेश गौतम-
अपहरण कर ले जाई गई लड़की को प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग आंनद शुक्ला ने किया जिला औरैया से बरामद-
पकड़े गए अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में जाली दस्तावेज हुए बरामद-
More Stories
कातिलाना हमले का वांछित आरोपी शुभम यादव चढा कमिशनरेट पुलिस के हत्थे- अजय मिश्रा
11वीं के छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या- अजय मिश्रा
टीम 11 की बैठक में सीएम योगी ने दिए निर्देश- अजय मिश्रा