*CM योगी ने कहा कि नए प्रकार के कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से UP से आए लोगों की सूची तैयार कर किया जाए ट्रेस*
विदेश से आने वालों की सूची बनाकर की जाए जाँच|॰
ऐसे व्यक्तियों को होम कोरंटाईन किया जाए और उसके लक्षणों के आधार पर उनकी कराई जाए जाँच
सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के दिए निर्देश
कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर रखी जाए पूरी सावधानी
CM योगी ने अपने आवास पर बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
कोविड की व्यवस्थाओं को रखा जाए प्रभावी
CM योगी ने निर्देश दिए कोरोना वैक्सीन के लिए जिला स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की की जाए गहन मॉनिटरिंग
वैक्सिंग के प्रभावी कोल्ड चैन व्यवस्था के लिए सभी इंतज़ाम समय से किए जाएं पूरे
वैक्सिंग के ट्रांसपोर्टेशन तथा सुरक्षित भंडारण के संबंध में कार्ययोजना कराई जाए तैयार
वेक्सिनेशन के बाद भी सतर्कता बरतना होगा आवश्यक|॰
More Stories
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनाया गया – CIB व MVD परिवार
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
मोहान अजगैन मार्ग पर दिखा रफ्तार का कहर- अजय मिश्रा